त्रिपुरा राज्य में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 2 (पीएमकेवीवाइ2) के तहत विशेष परियोजनाओं के रूप में अवसंरचना उपस्कर क्षेत्र के अंतर्गत जूनियर बैकहो लोडर आपरेटर के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम ।
एनएचआईडीसीएल ने त्रिपुरा राज्य में 1 जून 2017 से 30 जून 2017 तक प्रशिक्षण सहयोगी के रूप में एस्कार्ट्स कारपोरेट के साथ केएमसी कैम्प, डुक्ली में और उदयपुर-सबरूम सेक्शन के एनएचआईडीसीएल परियोजना स्थल में अवसंरचना उपस्कर क्षेत्र के अंतर्गत जूनियर बैकहो लोडर आपरेटर के लिए दो बैचों में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया ।