Sorry, you need to enable JavaScript to visit this website.

अंतरराष्ट्रीय सहयोग

कंपनी की अवधारणा बहुपक्षीय संगठनों और संस्थाओं सहित अन्य देशों और उनकी एजेंसियों के साथ व्यवसायिक विकास के लिए तकनीकी जानकारियों को आपस में साझा करने और अवसरों को बढ़ाने की दिशा में काम करने की है।

नेपाल की पोस्टल सड़क परियोजनाएं

1.)एनएचआईडीसीएल को भारत सरकार द्वारा प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी (पीएमसी) के लिए पोस्टल राजमार्ग परियोजनाओं से संबंधित कार्यों के पर्यवेक्षण का International Cooperationकाम सौंपा गया है।

2.) सड़क पोस्टल राजमार्ग परियोजना विभाग, नेपाल सरकार और राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) के बीच पीएमसी सेवाओं के लिए 305 किमी की संभावित लंबाई की कुल 10 सड़कों (14 परियोजनओं/ठेकों) के संबंध में समझौता ज्ञापन । 14 परियोजनाओं में से 12 परियोजनाओं का कार्य सौंप दिया गया है ।
3.) नेपाल में शाखा कार्यालय काठमांडू में स्थित है, जिसके प्रमुख महाप्रबंधक (परियोजना) सह टीम लीडर हैं जिनकी सहायता के लिए अभियंता, सर्वेक्षक, लेखाकार और सहायक स्टाफ तैनात हैं।
4.) 04 स्थल कार्यालय (साइट आफिस) जनकपुर, बीरगंज, ईटाहारी और लमही में सामरिक स्थलों पर स्थित हैं जिनके प्रमुख प्रबंधक/अभियंता हैं तथा उनकी सहायता के लिए सहायक कर्मचारी रखे गए हैं ।